सूरजपुर : शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज बेचकर कमाए 68000 रुपये

सूरजपुर : शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज बेचकर कमाए 68000 रुपये OFFICE DESK : बाड़ी विकास से शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज तथा अन्य सब्जी बेचकर कमाए 68000 रुपये, अब हल्दी और मक्का लगाने की हो रही तैयारी। छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी […]

सूरजपुर : शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज बेचकर कमाए 68000 रुपये
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

सूरजपुर : शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज बेचकर कमाए 68000 रुपये

OFFICE DESK : बाड़ी विकास से शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खीरा और तरबूज तथा अन्य सब्जी बेचकर कमाए 68000 रुपये, अब हल्दी और मक्का लगाने की हो रही तैयारी।

छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत गांव- गांव में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का विकास किया जा रहा है। गौठानों के निर्माण के साथ-साथ बाड़ी का विकास भी किया जा रहा है।

जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम चपदा गौठान से लगे बाड़ी में शिव शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा खीरा तथा तरबूज उगाकर 68000 से अधिक की आमदनी की गई है।

समूह की दीदीयों के द्वारा फरवरी माह में खीरा, तरबूज, लौकी, करेला तथा बरबट्टी लगाया गया था। अप्रैल तथा मई माह तक लगभग 25 क्विंटल खीरा तथा 30 क्विंटल तरबूज, लौकी 07 क्विंटल, बरबट्टी 2 क्विंटल तथा करेला 03 क्विंटल फसल उत्पादन किया गया।

उत्पादित हरी सब्जियों को कुदरगढ़, ओड़गी तथा उंचडीह के बाजार में बेचा गया। इससे समूह के परिवार की आय में वृद्धि हो रही है, आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। गौठानों में किए जा रहे विविध आजीविका गतिविधियों से दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मददगार साबित हो रहा है।