रायपुर दक्षिण के लिए किसी एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेंगे बृजमोहन अग्रवाल?- दीपक बैज

रायपुर दक्षिण के लिए किसी एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेंगे बृजमोहन अग्रवाल?- दीपक बैज
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

31 जुलाई 2024 रायपुर :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की नौकरशाही में पिछड़े वर्ग की भागीदारी का मुद्दा उठाया. था जिसपर बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. और उनसे सवाल किया कि, ‘समुदायों से किसी को विपक्ष का नेता क्यों नहीं बनाया?’ वही इसपर अब सियासत भी गरमा गयी है, जहाँ छत्तीसगढ़ में दीपक बैज ने बृजमोहन अग्रवाल से सवाल किया है कि क्या वह रायपुर दक्षिण के लिए किसी एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेंगे क्या ?
बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को SC-ST, OBC की इतनी ही चिंता है तो वो बताए कि भाजपा के पितृ संगठन RSS में आज तक किसी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया गया ?। संघ में जितने भी प्रमुख बनाए गए वे रज्जू भैया को छोड़कर सभी एक ही समुदाय से क्यों थे। संघ में दूसरे समाज के लोगों को संघ प्रमुख क्यों नहीं बनाया जाता, बैज ने आगे कहा कि बृजमोहन 35 साल से रायपुर शहर दक्षिण से विधायक चुने जाते रहे हैं। अब वे सांसद बन चुके हैं। उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण की जो विधानसभा सीट खाली हुई है क्या बृजमोहन वहां से किसी एससी, एसटी समुदाय के व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाने की सिफारिश करने का साहस दिखाएंगे? इसका उन्हें जवाब देना चाहिए।बैज ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल तो उस कमेटी के सदस्य थे, जहां एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के लिए नीतियां बनाई जा रही थी। उनको अगर वाकई में इस वर्ग की चिंता है तो राजभवन में अटके 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक पर नए राज्यपाल से हस्ताक्षर करवा कर बताएं।