दिल दहला देने वाली घटना टेंट निकालते वक्त करंट से बुजुर्ग की मौत, देखें लाइव वीडियो

दिल दहला देने वाली घटना टेंट निकालते वक्त करंट से बुजुर्ग की मौत, देखें लाइव वीडियो
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 मई 2025 बकावंड जगदलपुर :-  विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत कोसमी से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लोगों ने मौत का लाइव मंजर देखा। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 कोसमी गांव में शादी समारोह खत्म होने के बाद पंडाल निकालने  के काम में जुटे उपनपाल निवासी 65 वर्षीय सफी पिता मुनीफ बिजली तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि सफी शामियाना लगने   वाला लोहे का पाईप ले जा रहा था l

तभी पाईप हाई टेंशन लाइन के तार से टकरा गया और सफी करंट की जद में आ गया। बिजली का झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा औरतड़प तड़प कर उसने दम तोड़ दिया। बकावंड पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस बिजली विभाग और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

वहीं बिजली विभाग बकावंड के असिस्टेंट इंजीनियर आकाशी ने बताया कि विभाग को मामले की जानकारी दी गई है अब नियमानुसार उनके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।