संवेदनशील मामले की जांच करने गईं थीं कांग्रेसी नेत्री,रील बनाकर लौटीं BJP ने किया ट्रोल, नीना रावतिया बोलीं- इसमें गलत क्या है
09 जनवरी 2024 बीजापुर :- बीजापुर जिले में करीब सप्ताहभर पहले पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में 6 माह की मासूम की मौत और उसकी मां घायल हुईं थीं। इस मामले की हकीकत जानने के लिए कांग्रेस की 5 सदस्यीय जांच कमेटी गांव पहुंची। इस टीम में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री रीना रावतिया ने फिल्मी गाने में रील्स बनाया। अपनी वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गईं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
अब भाजपा ने भी इस मुद्दे को उठा लिया है। बीजापुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है। इनके नेता शुरू से ही संवेदनहीन रहे हैं। इतने संवेदनशील मामले में सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे थे और वहां जाकर रील्स बना रहे थे। इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है। ये लोग बच्ची की मौत को लेकर कितने संवेदनशील हैं, अब यह साफ नजर आ रहा है।
नीना बोलीं- इसमें गलत क्या है
वीडियो वायरल होने के बाद नीना ने कहा कि आदिवासियों से कौन कितना प्यार करता है वह आदिवासी महिला ही जानेगी। मैं भी मां हूं और उस मां की तकलीफ समझ सकती हूं। भाजपा की सरकार में इतनी बड़ी घटना हुई है और उनके नेता गांव तक पहुंचे नहीं। अब पर्सनल मामले को उठाना गलत है।