बस्तर के हक की हुंकार — कांग्रेस की अगुवाई में इंद्रावती बचाने निकला जनसैलाब,बस्तर की जीवनरेखा इंद्रावती नदी को बचाने का बिगुल कांग्रेस ने फूंक दिया है

बस्तर के हक की हुंकार — कांग्रेस की अगुवाई में इंद्रावती बचाने निकला जनसैलाब,बस्तर की जीवनरेखा इंद्रावती नदी को बचाने का बिगुल कांग्रेस ने फूंक दिया है
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

29 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी की बेरुखी से तिल-तिल कर सूखती इंद्रावती के लिए अब कांग्रेस के नेतृत्व में बस्तर की जनता सड़कों पर उतर आई है।

'इंद्रावती बचाओ पदयात्रा' के पहले दिन चित्रकोट से चोंडीमेटावाड़ा तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बस्तरवासियों की हुंकार ने सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी।

आज चोंडीमेटावाड़ा से धरमपुरा तक संघर्ष का कारवां बढ़ेगा और तीसरे दिन, 30 अप्रैल को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता का हुजूम कलेक्ट्रेट का घेराव कर इस गूंगी-बहरी सरकार को चेतावनी देगा!

अब बस्तर के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरे दम-खम के साथ मैदान में है —

यह लड़ाई बस्तर के स्वाभिमान की है, और कांग्रेस इसे अंतिम दम तक लड़ेगी!