पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को बस्तर जिला मसीह समाज ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद के खात्मा के लिए विशेष प्रार्थना किया

26 अप्रैल 2025 जगदलपुर :- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मे पूरे भारत वर्ष के सभी समाजों मे काफी गुस्सा और आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है l
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले मे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निहत्थे लोगों को गोली मार दी थी इसके खिलाफ जगदलपुर के लुथरान चर्च मे बस्तर जिला मसीह समाज ने आज चर्च में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवादियों द्वारा मारे गए बेकसूर लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की..
और आतंकवाद के खात्मा के लिए विशेष प्रार्थना किया गया, पहलगाम में जिन भारतीय सैलानियों की जान गई। उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान बस्तर जिला मसीह समाज के लोगों में आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला।
बस्तर जिला मसीह समाज आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता है और इसे संरक्षण देने वाले देश के खिलाफ भारत सरकार से मांग करता है कि देश को खंडित करने और देश में अशांति फैलाने के उद्देश्य से की गई इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ कठोर कदम उठाए, ,
श्रद्धांजलि देने मसीह समाज के समस्त पास्टर एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे