पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर के बयान पर खरगे का पलटवार, कहा- 'झुकुंगा नहीं...'

पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर के बयान पर खरगे का पलटवार, कहा- 'झुकुंगा नहीं...'
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

3 अप्रैल 2025 दिल्ली :- कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आरोपों को पलटवार करते हुए जबाव दिया है। खरगे ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप साबित करें।   कांग्रेस ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने सदन के नेता से इस पर स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही, कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने की भी मांग की।

फिल्मी अंदाज़ में दिया जवाब-

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब फिल्मी अंदाज में दिया। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान खरगे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वक्फ की जमीन हड़पी है।

"मैं डरने वाला नहीं हूं" - खड़गे
खड़गे अनुराग के बयान पर खरगे ने जवाब देते हुए कहा, "अगर बीजेपी मुझे डराना चाहती है, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं।" उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। खड़गे ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए माफी की मांग की।

"आरोप साबित करेंनहीं तो इस्तीफा दें"
खड़गे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए। खड़गे ने कहा, "अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की किसी भी जमीन पर मेरा या मेरे परिवार का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।" खड़गे ने कहा कि वह इन आरोपों से नहीं डरते क्योंकि वह एक मजदूर के बेटे हैं।

इससे पहले, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ बिल के खिलाफ कांग्रेस पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का गलत इस्तेमाल किया और इसका उपयोग अपने "वोट बैंक एटीएम" के रूप में किया।