BIG NEWS: बागेश्वर धाम को मिली जान से मारने की धमकी बलजिंदर सिंह परवाना ने बयान के बाद बागेश्वर धाम का बयान आया सामने
Big news: Baljinder Singh Parwana's statement came out after Bageshwar Dham received death threats
हम ने जो बयान दिया था up के संबल में जामा मस्जिद का कोर्ट में एक मामला भी चल रहा है। एएसआई सर्वे हुआ था जिसमें हरी हर मंदिर के प्राचीन खेल उस में मिले उस पर हम ने बयान दिया था की अगर कोर्ट अपना आदेश निकलेगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा वा अवशेक करेगे। पंजाब के परवाना जी ने हमे पता चला की उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। सरदार हमारे मित्र भाई है। उनकी तालिया भी स्वीकार उनकी गलियां भी स्वीकार है। उनका प्यार भी स्वीकार है
आप को बता दे की पंजाब के खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने धमकी देते हुए कहा, ” धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक समागम में बयान बरजिंदर ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही बलजिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की.