सुबह सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे महापौर संजय पांडे, पार्क की दुर्दशा देख जताई नाराजगी 

सुबह सुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे महापौर संजय पांडे, पार्क की दुर्दशा देख जताई नाराजगी 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

17 मार्च 2025 जगदलपुर :-  महापौर संजय पाण्डे सफाई के प्रति अव्यवस्था देख भड़क उठे। सुबह नगर निगम अमले के साथ वे सड़क पर स्वयं निकल पड़े।उन्होंने शहीद पार्क से लेकर कुम्हारपारा चौक तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने पूरे एक घंटे तक शहीद पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में पहुंचे लोगों ने भी महापौर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।

अव्यवस्था देख वे कर्मचारियों पर भड़क गए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। दरअसल औचक निरीक्षण पर संजय पाण्डे अपने पार्षदों के साथ सबसे पहले शहीद पार्क पहुंचे। मेयर पांडे को शिकायत मिली थी कि पार्क की नियमित सफाई नहीं होती है।

साथ ही टूटे-फूटे झूले से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पार्क के अंदर शौचालय में पानी की समस्या भी बनी हुई है। शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही पाए जाने पर महापौर कर्मचारियों के पर भड़क गए। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों से पूछा कि आखिर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है? महापौर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी काम पर लगे हैं लेकिन जिस तरीके से कम होना चाहिए उस पर लापरवाही बरती जा रही है।

इसी बात को लेकर पार्क का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। महापौर संजय पांडे ने कहा कि नियमित सफाई की जाए तो बहुत ही कम समय में हम शहर को विकसित करने में बेहतर नतीजा दे पाएंगे। मेयर इन काउंसिल का गठन होने के बाद कामों में कसावट आएगी। पार्षद निर्मल पाणिग्रही, दिलीप दास साथ में मौजूद रहे।