Accident news : यात्रियों से भरी बस में लगी आग, बस और यात्रियों का सामान जल गया, बाल बाल बचे यात्री

Accident news : यात्रियों से भरी बस में लगी आग, बस और यात्रियों का सामान जल गया, बाल बाल बचे यात्री
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

Accident news : पुराने मुंबई-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोरघाट में 33 यात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस में आग लग गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बस बेंगलुरु से जयपुर जा रही थी। बोरघाट पर उतरते समय ओवरहीटिंग के कारण बस के लाइनर में आग लग गई। जैसे ही देखा गया कि बस में आग लगी हुई है तो बस को तुरंत सड़क पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार दिया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी सामने आई है कि इस बस में दो ड्राइवर और क्लीनर के साथ करीब 33 यात्री सफर कर रहे थे। कुछ ही देर में बस आग की लपटों से घिर गई। इस आग में बस और उसमें सवार यात्रियों का सारा सामान जल गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही हादसे के शिकार लोगों की मदद के लिए तैयार हाईवे पुलिस, फायर ब्रिगेड, डेल्टा फोर्स, आईआरबी पेट्रोलियम और संस्थान मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।