आप aap पार्टी के अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, कहा- 'इंडिया' गठबंधन बना कारण, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें, पार्टी मे इस्तीफा का दौर अभी भी जारी है
17 जनवरी 2024 रायपुर :- लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से कांग्रेस के साथ 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हुई है उसके कारण विधानसभा चुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कोमल हुपेंडी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी, युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, अनुसूचित वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भार्गव ने भी अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कोमल हुपेंडी ने कहा- आप जानते हैं कि मैं सरकारी नौकरी छोड़कर 2016 में आम आदमी पार्टी का सदस्य बना था। पार्टी ने जिम्मेदारियां भी दीं। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, दलित, गरीब की आवाज उठाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के किसी नेता पर आरोप नहीं लगा रहे हैं।
कोमल ने कहा कि हम लोग जिस लिए राजनीति में आए थे मुझे अब लग रहा है न्याय नहीं कर पा रहा हूं। छत्तीसगढ़ के बेहतर भविष्य के लिए, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अगर लड़ना है तो फिर से पुनर्विचार करने की जरुरत है। उन्होंने कहा था जिस तरह से कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाकर आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई थी आज वही 'इंडिया' गठबंधन के साथ है।
किस पार्टी मे जाना है अभी कोई फैसला नहीं लिया
हुपेंडी ने कहा कि अभी किस पार्टी में जाना है और आगे क्या करना है इस पर विचार नहीं किया है। हम आपने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे उसके बाद फैसला लेंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हुपेड़ी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।