अब बस्तर में ही बनेगा पासपोर्ट 17 लाख रुपए की लागत से बने कार्यालय का CM ने किया उद्घाटन, लोगों को रायपुर का नहीं करना पड़ेगा सफर

अब बस्तर में ही बनेगा पासपोर्ट 17 लाख रुपए की लागत से बने कार्यालय का CM ने किया उद्घाटन, लोगों को रायपुर का नहीं करना पड़ेगा सफर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 जनवरी 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ में बस्तर वासियों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी रायपुर का सफर करना नहीं पड़ेगा। बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र बनकर तैयार है। CM विष्णुदेव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही 17 लाख 45 हजार रुपए की लागत से बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है। अब जल्द ही पूरे सेटअप के साथ काम शुरू किया जाएगा। 

दरअसल, पिछले कई सालों से बस्तर के लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे। साल 2019 में इसके लिए मंजूरी भी मिल गई थी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कचहरी डाक घर के लिए कोई दूसरी बिल्डिंग नहीं दी गई थी, इसलिए पासपोर्ट कार्यालय का सेटअप करने वक्त लगा। इसके साथ ही टेक्निकल कारणों की वजह से पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगभग 4-5 साल का समय लग गया। 

अब कलेक्टर विजय दयाराम के. की मानें तो कुछ ही दिनों के अंदर पार्सपोर्ट बनना शुरू हो जाएगा। लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी रायपुर का सफर तय करना नहीं पड़ेगा। 

नेटवर्किंग काम के लिए लगा ज्यादा समय 

पासपोर्ट ऑफिस के लिए जिस नेटवर्क का इस्तेमाल होना है उस कंपनी की तरफ से भी कोई क्लियरेंस नहीं मिल पा रहा था। लेकिन, बाद में एयरटेल की एक टेक्निकल टीम ने आकर यहां सर्वे का काम पूरा किया था। अब नेटवर्क की भी व्यवस्था भी हो गई है। 

रायपुर जाते थे लोग

पासपोर्ट बनवाने के लिए बस्तर संभाग के सातों जिले के लोग राजधानी रायपुर जाते हैं। जिन्हें लंबी यात्रा के साथ ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है। पासपोर्ट के लिए जिस दिन डेट मिलती है यदि उस दिन काम नहीं हो पाया तो नई तारीख के लिए इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में बार-बार ट्रैवल का खर्च बढ़ने के साथ ही समय भी लगता है। अब जगदलपुर में पासपोर्ट केंद्र खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।