ओडिशा से गाँजे की बड़ी खेप लेकर तस्कर वाराणसी  ले जाते नागपुर  मे हुये गिरफ्तार, नक्सली कनेक्शन आया सामने 

ओडिशा से गाँजे की बड़ी खेप लेकर तस्कर वाराणसी  ले जाते नागपुर  मे हुये गिरफ्तार, नक्सली कनेक्शन आया सामने 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

16 फरवरी 2024 नागपुर महाराष्ट्र :- नक्सलियों ने अपनी गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक नया तरीका निकाला है. वे गांजे की तस्करी कर रहे हैं और इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने मूवमेंट को चलाने के लिए कर रहे हैं. ओडिशा से उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचाए जा रहे गांजे की खेप को नागपुर पुलिस ने जब्त किया था. इसके बाद इस मामले में चार गिरफ्तारी हुई हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं l

एक तरफ देश में नक्सलियों का खात्मा हो रहा है. दूसरी ओर नक्सली गांजा जैसे पदार्थ की तस्करी में सक्रिय हो रहे हैं और इसी के सहारे अपना मूवमेंट चला रहे हैं. इन पैसों से वे देश विरोधी गतविधियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की नागपुर ग्रामीण पुलिस ने एक कंटेनर पकड़ा था. इसमें करीब 500 किलोग्राम गांजा था l

मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मगर, जांच में जो खुलासा हुआ है, उसको देख पुलिस भी चकरा गई है. गांजे के इस रैकेट में नक्सली एंगल सामने आया है. गांजे की तस्करी के बाद उससे मिले पैसों से नक्सलियों को फंडिंग की जा रही थी l