दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों से बोले सीएम भूपेश, उड़ो…आसमान के खत्म होने तक, हेलीकॉप्टर राइड का लिया बच्चों ने आनंद

दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों से बोले सीएम भूपेश, उड़ो…आसमान के खत्म होने तक, हेलीकॉप्टर राइड का लिया बच्चों ने आनंद OFFICE DESK : राजधानी रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सबसे उच्च स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी शुरू हो चुकी हैं। […]

दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों से बोले सीएम भूपेश, उड़ो…आसमान के खत्म होने तक, हेलीकॉप्टर राइड का लिया बच्चों ने आनंद
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों से बोले सीएम भूपेश, उड़ो…आसमान के खत्म होने तक, हेलीकॉप्टर राइड का लिया बच्चों ने आनंद

OFFICE DESK : राजधानी रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सबसे उच्च स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी शुरू हो चुकी हैं। करीब 78 विद्यार्थियों को 15 अलग-अलग राउंड में हेलकॉप्टर की सवारी कराई जा रही है।

खुद शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी स्टूडेंट्स के साथ हेलीकॉप्टर पर सवार हैं। अपने बच्चों को उड़नखटोले की सवारी करता देख पालकों में भी ख़ुशी हैं। इससे पहले टॉपर्स के पालकों से सहमति पत्र भी लिया गया था जिसके बाद आज सभी को हेलीकॉपटर की सवारी कराई जा रही हैं।