आज से बंद हो जायेगा Fastag , नये तरीके से कटेगा Toll टैक्स,  जानिये कैसे दें टोल टैक्स 

आज से बंद हो जायेगा Fastag , नये तरीके से कटेगा Toll टैक्स,  जानिये कैसे दें टोल टैक्स 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

29 फरवरी 2024 दिल्ली :- अगर आप भी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है । हाल ही में सरकार ने एलान किया है की आज 29 फरवरी के बाद Fastag का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और toll plaza पर toll tax देने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया जायेगा। क्या है इसक कारण और अब कैसे कटेगा टोल टैक्स, आइये नीचे खबर में डिटेल में जानते हैं

वाहन से लंबी दूरी का सफर तय करने पर टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है और टोल प्लाजा पर हर किसी को वाहन का टोल टैक्स देना पड़ता है। आपको कितना टैक्स देना है ये आपके वाहन पर निर्भर करता है। लेकिन ऐसे में टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है जिसके चालते वाहन चालकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब सरकार ने नया प्लान तैयार किया है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने भारत में सभी टोल बूथों को हटाने और वाहनों के लिए जीपीएस-सैटेलाईट बेस्ड टोल कनेक्शन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों से केंद्र सरकार  टोल वसूलती है।

इसके लिए जगह-जगह टोल शुल्क बूथ (toll fee booth) स्थापित किये जाते हैं और उनके माध्यम से टोल शुल्क वसूला जाता है। इसके लिए पहले ही केंद्र सरकार ने वाहनों के लिए फास्टैग कार्ड  को भी अनिवार्य कर दिया है। इससे वाहन चालक अपने कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं और उससे टोल बूथ पार कर सकते हैं

फास्ट टैग (fastag) कार्ड को टोल शुल्क के भुगतान में समस्याओं और देरी के कारण पेश किया गया था, ताकि वाहन टोल बूथों पर इंतजार किए बिना जल्दी से गुजर सकें।हालांकि, फास्ट टैग कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी टोल बूथ पर लंबी कतार लग जाती है। जिसको लेकर सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने जीपीएस-आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि हम संसद को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टोल प्रणाली को लेकर दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक सेटेलाइट आधारित प्रणाली जल्द शुरू की जाएगी।

जिसके बाद टोल नाके हटा दिए जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी  ने एक अहम घोषणा जारी की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीपीएस-आधारित टोल संग्रह प्रणाली अगले महीने लागू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सीमा शुल्क बूथ पूरी तरह से हट जाएंगे और लोगों को वाहनों में जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल कर सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले इसके लागू होने की उम्मीद है।

लिहाजा अब आपके बूथों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने की जरूरत नहीं है। जिनके पास फास्टैग कार्ड नहीं है उन्हें दो बार भुगतान करने की जरूरत नहीं है। आप अपने वाहनों में लगे जीपीएस (GPS) के माध्यम से सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा हर जगह लगे नंबर प्लेट सर्विलांस कैमरों के जरिए आपकी कार पर नजर रखी जाएगी और आपकी कार किस इलाके से और किस समय गुजरी है, उसके आधार पर टोल शुल्क वसूला जाएगा। फिलहाल केंद्र सरकार ने FasTag कार्ड के लिए केवाईसी करने की समय सीमा आज 29 फरवरी तक  है। यह भी निर्देश दिया है कि जिन FasTag कार्ड का केवाईसी नहीं किया जाएगा उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा।