अभियान द्वारा जगदलपुर के बच्चों के लिए सांस्कृतिक शिविर (Summer camp ) प्रारंभ
7 मई 2022 जगदलपुर :- सांस्कृतिक शिविर का आयोजन
"मैं अपनी छुट्टियां कुछ सीखकर बीता रही हूं। मुझे यह बेहद पसन्द है लोगों के बीच रहना उनसे कुछ सीखना और अपनी कुछ बातें सिखाना। मुझे डांसिंग और सिंगिंग में रुचि है।अभियान का अभियान सार्थक है।"
मोक्षी पांडे
"मुझे डांस अच्छा लगता है।यहां के सारे टीचर बहुत अच्छे हैं।"
अन्या पांडे
"मैं अपने पापा के साथ रोज़ आती हूं मुझे डांस का शौक़ है।"
सुभिक्षा महापात्र
" मैं शिविर में सीखती हूं और सिखाती भी हूं।मेरे पिता शिवशंकर पिल्लई मेरी प्रेरणा है। मैं अभियान कैम्प में अबेकश सीखा रही हूं। यह समझाने की नई तकनीक है जिसे बच्चे तुरन्त पकड़ रहे हैं।"
वृद्धि पिल्लई
ऐसे ही विचार पूर्वी साहू,आर्या राय,तनीषा कपूर,आराध्या राय समेत शिविर में आए सभी बच्चों के लिये है। ज्ञात हो कि सांस्कृतिक संस्था अभियान मैत्री संघ के तत्वावधान में एक सांस्कृतिक शिविर का आयोजन कर रही है। एक महीने तक चलने वाली उक्त शिविर में कोई आयु बंधन नही है सभी इसमे हिस्सा ले सकते हैं। डांस, ड्रामा,म्यूजिक, एंकरिंग,अबेकश, आत्मरक्षा, स्पोकन इंग्लिश जैसी कई विधाएं सिखाई जाएंगी।
प्रशिक्षक भी अपने फील्ड के माहिर लोग हैं। लावण्या दास डांस के सारे गुर सीखा रहीं हैं वही नीलिमा नृत्य की बारीकियों से अवगत करवा रहीं हैं। भूमिका व धीरज की जवाबदेही नाटक के लिए है जबकि एंकरिंग के लिए अफ़ज़ल अली की सेवाएं ली गई है।
प्रशिक्षण मैत्री संघ कुम्हार पारा जगदलपुर में संचालित है यहाँ के पदाधिकारी भी समय समय पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। हेमंत सिंह, दृशान चक्रबर्ती, समीर सेन महेन्द्र महापात्र अपने अनुभव बांट रहे हैं।पंजीयन प्रभारी नूपुर ने बताया कि शिविर निःशुल्क है सिर्फ पंजीकरण के लिए निर्धारित राशि ली जा रही है जिससे एक माह के बाद सीखे हुए लोगों की रंगारंग भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति की जा सके।