हरेली अमावस्या पर सती माता मंदिर में लगेगा भक्तों का तांता
27 जुलाई 2022 जगदलपुर :- जगदलपुर बस्तर में हरेली अमावस्या के मौके पर शहर के करकापाल रानमुंडा में स्थित सती माता मंदिर में एक बार फिर भव्य आयोजन किया जा रहा है, दरअसल यहां पर स्थित सती माता का मंदिर 100 साल पुराना है, यहाँ के पुजारी बताते हैं कि पहले कुसुम के पेड़ में सती माता को स्थापित सन 1952 मे किया गया था उसके बाद 1972 में कुसुम के पेड़ में चबूतरा का निर्माण किया गया
और अब यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, दरअसल बस्तरवासियों की सती माता से काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई है, इस वजह से हर साल हरेली अमावस्या के मौके पर श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर माता के दर्शन के लिए आते हैं
और मन्नते पूरी होने पर बली पूजा के रूप में बतख, बकरा, मुर्गा चढ़ाया जाता है, हरियाली अमावस्या के दिन होने वाली इस विशेष पूजा अर्चना में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं और मंदिर के आसपास टेंट लगाकर पकवान बना कर प्रसाद के रूप मे ग्रहण करते हैं,
हालांकि यहां के नियम के मुताबिक महिलाएं बली पूजा की प्रसाद नहीं खाती है, इधर गुरुवार को होने वाली हरियाली अमावस्या के पूजा विधान को लेकर सती माता टेंपल के सदस्यों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.....