डिज़्नी हॉटस्टार पर दिखेंगे बस्तर के कलाकार केसरी हीरोपंती तांडव के एक्शन डिरेक्टर पहुंचे बस्तर

डिज़्नी हॉटस्टार पर दिखेंगे बस्तर के कलाकार केसरी हीरोपंती तांडव के एक्शन डिरेक्टर पहुंचे बस्तर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 मई 2022 जगदलपुर  :- एजस्टोन के बैनर तले डिज़्नी हॉटस्टार की वेब सिरीज़ प्रोडक्शन नम्बर 4 बस्तर में शूट की जा रही है, जिसमे स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है।रंगकर्मी अफ़ज़ल अली व निर्माता महेन्द्र महापात्र केआलावा केतन महानंदी, जीतू बघेल, गनपत शेट्टी,बबलू नायडू,कैलाश पाणिग्राही, सागर शेट्टी व भीम कश्यप को आप डिज़्नी हॉटस्टार के वेब सिरीज़ में देख पाएंगे।


 चर्चा में सहायक निर्देशक शुभम चौधरी ने बताया कि फिलहाल यह कभी आर कभी पार शीर्षक से शूट हो रही है पर पोस्ट प्रोडक्शन के बाद नाम अक्सर बदल जाते हैं उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म स्टंट आधारित है और उन रोमांचित कर देने वाले दृश्यों को चित्रकोट जलप्रपात पर फिल्माना किसी हैरतअंगेज कारनामे की तरह लग रहा है।

हमे 90 फीट की ऊंचाई से शूट करने में बहुत मजा आया।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने हमे बहुत सपोर्ट किया स्थानीय जिला प्रशासन की वजह से हम अपना लक्ष्य पूरा कर पाए बस्तर पहली बार आ रहे थे यहां के बारे में काफी कुछ सुन रखा था पर कलेक्टर सर ने हमारी सारी चिंताएं दूर कर दीं अब हम बार बार बस्तर आना चाहेंगे।


 फ़िल्म निर्माण से सम्बंधित कार्यो के लिये छत्तीसगढ़ से लाइन प्रोड्यूसर   व्यास सोनी व प्रोडक्शन कंट्रोलर एंथनी गार्डिया ने बताया कि इस सीरीज के लिए डिज़्नी हॉटस्टार ने हमे चुना यह गौरव की बात है शूटिंग के सिलसिले में अक्सर बस्तर आना होता है पर इस बार हालात दूसरे थे मुंबई की इस यूनिट के पास 3 विकल्प पहले से मौजूद थे देहरादून, बेंगलुरु और केरला।देहरादून में पानी कम था,बेंगलुरु में परमिशन की दिक्कत तो केरला की अत्यधिक दूरी ने इन्हें परेशान किया तब बस्तर ज़ेहन में आया और छत्तीसगढ़ से हमे याद किया गया। श्री सोनी व श्री एंथोनी शूट से काफी दिनों पहले रायपुर से यहाँ आ चुके थे उन्होंने आराध्या ग्रुप के सुधीर शर्मा से संपर्क किया फिर बात आगे बढ़ती गई।


 कभी आर कभी पार के सारे स्टंट सीन बॉलीवुड के मशहूर स्टंट निर्देशक परवेज़ शेख की देखरेख में फिल्माए गए हैं जिन्होंने शमशेरा,ब्रह्मास्त्र, वार,साहो, टाइगर 3 और जिंदा है, हीरोपंती 2, तांडव,केसरी,गोल्ड,बंटी बबली 2,बेलबॉटम में अपने एक्शन दृश्यों से काफी शोहरत बंटोरी है उनका खुद बस्तर आना मायने रखता है।इसी तरह बॉलीवुड के एक और चर्चित निर्देशक अंकुश मौला भी बस्तर से जुड़ चुके हैं यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।


  बस्तर की हसीन वादियों में 3 दिनों से कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए अब यूनिट भोपाल के लिए रवाना हो गई है। फिल्मांकन का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण हो गया है। 150 दिनों की शूट में 62 व 63 वा दिन बस्तर का था अब भोपाल में बाकी शूटिंग होगी और कुछ हिस्से मुम्बई में फिल्माए जाएंगे इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा सम्भव है यह अगस्त सितंबर तक टीवी पर दिख जाए।


आज एक छोटा सा दृश्य शूट किया गया जिसमें आपको अफ़ज़ल अली व महेन्द्र महापात्र असिस्टेंट इंजीनियर की भूमिका में दिखेंगे शॉट भले कुछ सेकंड का है पर बस्तर के संदर्भ में महत्वपूर्ण है स्थानीय प्रतिभा अंतराष्ट्रीय फ्लोर पर चिन्हित होंगी। मुख्य इंजीनियर की भूमिका मुंबई के कलाकार मयंक चतुर्वेदी ने निभाई है वही बैकग्राउण्ड के दृश्यों में बस्तर के कलाकार गनपत शेट्टी, बबलू नायडू,कैलाश पाणिग्राही, सागर शेट्टी, भीम कश्यप नज़र आएंगे इन पर कुछ एक्शन व स्टंट दृश्य भी कल फिल्माए गए थे।सारे कलाकार बेहद उत्साहित हैं और अपने आपको पर्दे पर देखने के लिए आतुर भी हैं।

छत्तीसगढ़ से,लाइन प्रोडक्शन हाउस: खुशबू एंटरटेनमेंट
 लाइन प्रोड्यूसर : व्यास सोनी 
प्रोडक्शन कंट्रोलर: एंथनी गार्डिया
प्रोडक्शन मैनेजर: रामस्वरूप पटेल
प्रोडक्शन मैनेजर: अजय वर्मा
यूनिट प्रोडक्शन: मालती सोनी और ज्योतिरंजन
कास्टिंग एजेंसी: महेंद्र महापात्र