1 प्रदेश अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 45 महासचिव, 41 शहर अध्यक्ष और 90 विधानसभा अध्यक्ष के लिए चल रहा वोटिंग, दो प्रत्याशियों के बीच है सीधा मुकाबला

1 प्रदेश अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 45 महासचिव, 41 शहर अध्यक्ष और 90 विधानसभा अध्यक्ष के लिए चल रहा वोटिंग, दो प्रत्याशियों के बीच है सीधा मुकाबला
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 जून 2022 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव ऑनलाइन हो रहा है. 12 मई से 12 जून तक ऑनलाइन वोटिंग की जाएगी. इसके बाद टॉप स्कोरर का दिल्ली में इंटरव्यू होगा, फिर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी, अभी एक से डेढ़ महीने का वक्त और लग सकता है प्रक्रिया पूर्ण होने में.

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है. इसमें एक प्रदेश अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 45 महासचिव, 41 शहर अध्यक्ष और 90 विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 12 दावेदार मैदान में हैं, लेकिन 2 नाम ऐसे हैं जिनके बीच सीधा मुकाबला है. उसमे पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और आशीष मोनू अवस्थी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है.

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर अब तक करीब 13 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं. सभी युवा कांग्रेस के ऑनलाइन एप्लीकेशन में जुड़े रहे हैं. यहीं से 5 पदों के लिए युवा वोट दे रहे हैं. युवा कांग्रेस के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 11 लाख के करीब वोटिंग हो चुकी. अभी दो दिन का समय है, इसमें बचे हुए लोग वोटिंग करेंगे. वहीं एक लाख से अधिक सदस्यों ने एप्लीकेशन में निर्धारित रकम जमा नहीं किया है. ऐसे में उनके वोट को मान्य नहीं किया गया है. अगर निर्धारित तारीख तक पैसे जमा नहीं किए जाते हैं तो उन वोटरों के वोट निरस्त कर दिए जाएंगे.

With IYC’ ऐप पर सदस्यों को मेंबरशिप शुल्क के रूप में 50 रुपये जमा करना होगा, तभी वोट की गिनती में शामिल किया जाएगा.