निगम के 26 टेंकरों में 9 खराब,13 जर्जर, बेपटरी हुई वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था – अवस्थी

निगम के 26 टेंकरों में 9 खराब,13 जर्जर, बेपटरी हुई वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था – अवस्थी जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि भीषण गर्मी में टेंकरों के जरिये होने वाली पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है। कांग्रेस शासित नगर निगम में आपसी खींचतान का यह आलम …

निगम के 26 टेंकरों में 9 खराब,13 जर्जर, बेपटरी हुई वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था – अवस्थी
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

निगम के 26 टेंकरों में 9 खराब,13 जर्जर, बेपटरी हुई वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था – अवस्थी

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आलोक अवस्थी ने कहा कि भीषण गर्मी में टेंकरों के जरिये होने वाली पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है।

कांग्रेस शासित नगर निगम में आपसी खींचतान का यह आलम है कि खराब टेंकर सुधारे तक नहीं जा रहे और खड़े-खड़े ही कबाड़ हो रहे हैं।

नगर निगम में वैकल्पिक जल आपूर्ति के लिये कुल 26 टेंकरों में मात्र 4 टेंकर ही सही हालत में हैं,13 टेंकर जर्जर हो चुके हैं और 9 टेंकर खराब होकर खड़े सड़ रहे हैं। नगर निगम में उच्च पदों पर आसीन कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने सीधे जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं की कमर तोड़ दी है।

अवस्थी ने कहा कि गर्मी में विशेष रूप से पानी की व्यवस्था सुचारू रहे, यह प्राथमिकता में होता है। टेंकरों से शहर में होने वाली वैकल्पिक जल आपूर्ति व्यवस्था बैठ गयी है,जिस पर कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है। खराब टेंकरों को सुधारा नहीं जा रहा, जो खड़े खड़े ही खराब हो रहे है।

ऐसे ही टेंकरोंं के फेरों के लिये कुल 6 ट्रेक्टर में 2 खराब पड़े है,जिनकी सुध भी नहीं ली जा रही और टेंकरों के माध्यम से होने वाली पानी सप्लाई बुरी तरह प्रभावित है। शहर के 48 वार्ड में महज 4 ट्रेक्टर और 4 सही टेंकरों से पानी की सप्लाई संभव ही नहीं है।