बड़ी खबर : बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग...46 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बड़ी खबर : बोरवेल में गिरा 6 साल का मयंक हार गया जिंदगी की जंग...46 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

14 अप्रैल 2024 रीवा:-  मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मंयक आखिर जिंदगी की जंग हार गया है। बोरवेल में गिरे मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई और उसे बाहर निकाला जा रहा है। मयंक की सांसे थम चुकी हैं। जिले के त्योंथर में पोस्ट मार्टम करने की तैयारी की जा रही है।

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने की कवायद जारी थी। बीते 25 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका था। अधिकारियों ने दावा किया था कि टीम मयंक के बेहद करीब पहुंच चुकी है। रेस्क्यू टीम मासूम तक पहुंची तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। बता दें कि कल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि “हम लोग उम्मीद ही कर सकते हैं कि बच्चा हमारे बीच सकुशल वापस आ जाए। NDRF की टीम ने 45 फीट जमीन के अंदर खुदाई कर चुकी है। बोरवेल तक जाने के लिए जो 10 फीट खुदाई करनी थी उसमें आधी दूरी तय की जा चुकी है। कल शाम से पूरा जिला प्रशासन इस बचाव अभियान की निगरानी कर रहा था। मुख्यमंत्री भी लगातार फोन से रेस्क्यू की जानकारी ले रहे थे।