शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने बिजली कटौती व नए मीटर के विरोध में किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
08 जुलाई 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा बिजली विभाग की लचर व्यवस्था,बिजली कटौती व बिजली विभाग द्वारा नए मीटर लगाने के विरोध कॉंग्रेस ने जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर जगदलपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
इसी तारतम्य में आज प्रभारी अल्ताफ खान के उपस्थिति में दरभा ब्लॉक , नांनगुर ब्लॉक प्रभारी कविता साहू व प्रभारी अनिता पोयाम की उपस्थिति में नगरनार ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा यह एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया..
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा बिजली दर में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए। प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है, इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है। जनता को मांग के अनुसार बिजली नही मिल रही है,हकीकत में पिछले दो माह से बिजली के बिल दुगुने आ रहे है।
आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से परेशान है। वहीं अब स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ताओं को लूटने कि तैयारी भाजपा सरकार कर रही है कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस नीत सरकार में 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था, जिसे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है। पिछले 6 माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिये बंद न हो, रात में तो बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है, घंटो बिजली गोल हो जाती है।
मौर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही,ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में तो पूरी रात बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी।
रवि फसल लगाने वाले किसानों को भी बोरवेल चलाने के लिए बिजली निःशुल्क मिलता था। कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से चल रही थी पर भाजपा की सरकार बनते ही राज्य में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह फेल हो चुकी है.विद्युत बढ़ोतरी व बिजली विस्तारीकरण के बावजूद भी शहर सहित पूरे प्रदेश में विद्युत की समस्या बनीं रहना चिंता की बात है।और इस विद्युत समस्याओं के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
कार्यक्रम को रामशंकर राव जावेद खान,साकेत शुक्ला,रोजविन दास,गौतम पाणिग्रही, सेमियल नाथ अंकित सिंह,विशाल खम्बारी,सोनू कश्यप,राजेश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया वही कार्यक्रम का संचालन सतपाल शर्मा द्वारा किया गया..
इस धरना प्रदर्शन में सतपाल शर्मा, सत्तार अली, हनुमान द्विवेदी, रामशंकर राव, हरिशंकर तिवारी, अंगद त्रिपाठी,अमजद खान,बबली खान,सीमाब खान, महामंत्री शहर ज़ाहिद हुसैन,सेमियल नाथ, महेश द्विवेदी,अभिषेक नायडू,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, नीलू बघेल, लेखन बघेल, मानसिंह ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,पार्षद राजेश राय, विक्रम दांगी, सूर्या पानी, सुखराम नाग,गौरनाथ नाग, दयाराम कशयप,शुभम यदु,सुनीता सिंह,आभाष महंती, प्रशांत जैन,जावेद खान, साकेत शुक्ला,अजय बिसाई, संदीप दास, महेश ठाकुर, रोजविन दास, शहनवाज खान,असीम सुता,विक्रांत सिंह,लव मिश्रा,जॉर्ज टोप्पो,ज्योति राव अंकित सिंह, बिशाल खम्बारी,उस्मान रज़ा, हंसुनाग,नीलेश,लोकेश चौधरी, करन बजाज, फैसल नेवी,दुशाल काले,सोनू कशयप,कृपाशंकर राय, अभिषेक गुप्ता,अशोक मंडावी,मनीष ठाकुर,चैतराम कशयप, लोकेश नंदा, बाबा जमील, मनीषा रावत, अंजना नाग, पापिया गायन,शहनाज बेगम,एस नीला,शादाब अहमद, ज्ञानेश्वरी जाधव सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कॉंग्रेस, सेवादल सहित अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे..