थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, आईजी ने की कार्रवाई, जानें क्या है वजह...
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR
7 सितंबर 2024 बेमेतरा :- दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा और उनके तीन स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई साइबर ठगी के एक मामले में वसूली के आरोपों के बाद की गई है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में परपोडी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक शामिल हैं।
आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि साइबर ठगी के एक मामले में पुलिसकर्मियों पर आरोप था कि उन्होंने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की थी। जब शिकायतकर्ता ने आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किए, तो मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
आईजी ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रार्थियों को न्याय दिलाने में तत्पर रहें और किसी भी शिकायतकर्ता को परेशान न करें। इसके साथ ही, किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बेमेतरा एसपी को भी जांच कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।