सुनहरा मौका : बैंक में निकली हैं 1500 पदों पर नौकरी, जानिए क्वालिफिकेशन, सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर सबकुछ

सुनहरा मौका : बैंक में निकली हैं 1500 पदों पर नौकरी, जानिए क्वालिफिकेशन, सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर सबकुछ
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

11 जुलाई 2024 :- इंडियन बैंक ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है (यह “अप्रेंटिसशिप अधिनियम, 1961” के तहत है). इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारतीय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जा सकते हैं.

आयु: उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. हालांकि, SC/ ST/ OBC/ PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री या सेंट्रल गवर्मेंट द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहिए और 31.03.2020 के बाद पास सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस

पहला फेज: ऑनलाइन लिखित परीक्षा – आपको कंप्यूटर पर एक परीक्षा देनी होगी.
दूसरा फेज: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – आपके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी.
तीसरा फेज: मेडिकल परीक्षा – आपका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
इन तीनों फेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंडियन बैंक में अपरेंटिस के रूप में चुना जाएगा.

इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं या सीधे आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

  • लॉगिन सेक्शन के नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
    • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें.
    • आवेदन जमा करने से पहले आवेदन फीस का भुगतान करें.
    • आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंट ले लें.