T20 एशिया कप में इस तारीख को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
12 जुलाई 2024 Women T20 Asia Cup India vs Pakistan:- महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाएगा। इस बार 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। सभी 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी। सभी मैचों का इंटरनेशनल मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा फैंस को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। अब फैंस महिला टी20 एशिया कप के सभी मैच स्टेडियम में जाकर फ्री में देख सकते हैं।
हर ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया
सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 15 मैच होंगे। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा।
भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी। पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे यूएई का मुकाबला नेपाल से होगा। श्रीलंका का टूर्नामेंट का पहला मैच 20 जुलाई को शाम 7 बजे बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।