NIA ने इस जिले में दी दबिश, जल्द हो सकता है एक हत्याकांड का बड़ा खुलासा
4 अक्टूबर 2024 रायपुर :- भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एनआईए ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार छापेमारी कौशलनार इलाके में की गई है। ऐसी खबरें हैं कि इस छापेमारी के बाद मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि 4 नवंबर 2023 को ग्राम कौशलनार के साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान रतन दुबे की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। नक्सल विरोधी अभियान के तहत 11 दिसंबर 2023 को नारायणपुर पुलिस ने चार संदेहियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें 40 वर्षीय धनसिंग कोर्राम नाम के व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी।
पहले इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रaही थी, लेकिन इस साल फरवरी में एनआईए ने केस अपने हाथ में लेकर जांच शुरू की। एजेंसी ने धनसिंग कोर्राम के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अब कौशलनार में हुई छापेमारी के बाद मामले में और अहम जानकारियों के सामने आने की संभावना है।