WhatsApp यूजर्स के स्टेटस डालने को लेकर आया नया अपडेट..जानिए

WhatsApp यूजर्स के स्टेटस डालने को लेकर आया नया अपडेट..जानिए
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

27 मई 2024 :- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर रोलआउट कर रहा है। कुछ दिन पहले कंपनी ने स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वीडियो को शेयर करने वाला फीचर रोलआउट करना शुरू किया था। इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब स्टेटस अपडेट से ही जुड़ा एक और नया फीचर लेकर हाजिर है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट्स को शेयर करने वाला फीचर रिलीज कर दिया है। वॉट्सऐप के इस नए अपडेट को iOS और ऐंड्रॉयड के नए वर्जन में ऑफर किया जा रहा है।

WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप स्टेटस अपडेट में एक मिनट के वॉइस नोट्स को रिकॉर्ड और शेयर करने वाले फीचर को देख सकते हैं।

कंपनी इस नए फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। नए फीचर के लिए बेहतर होगा कि आप गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स को चेक करते रहें।

वॉट्सऐप ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.10.10.74 के लिए 30 सेकंड की बजाय 1 मिनट के वीडियो को स्टेटस अपडेट में शेयर करने वाले फीचर को रोलआउट किया था।

बीटा यूजर इस नए फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप में चेक कर सकते हैं। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

वॉट्सऐप जल्द ही अनरीड मेसेज काउंट को एक बार में क्लियर करने वाला फीचर रोलआउट करेगा। इस अपकमिंग फीचर का नाम ‘Clear unread when app opens’ है। इस नए फीचर को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स वाले ऑप्शन में जा कर ऐक्सेस किया जा सकेगा।

इसे ऑन और ऑफ करने के लिए आपको टॉगल मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.11.13 में ऑफर कर रही है।