जगदलपुर के शहीद पार्क में पार्क ग्रुप द्वारा किया गया पौधा रोपण

जगदलपुर के शहीद पार्क में पार्क ग्रुप द्वारा किया गया पौधा रोपण
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

शहीद पार्क जगदलपुर की धरोहर इसे हरियाली से पूर्ण करने का संकल्प शहीद पार्क ग्रुप ने लिया

25 मार्च 2025 जगदलपुर :- जगदलपुर शहर के मध्य में स्थित शहीद पार्क में शहीद पार्क ग्रुप के सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया गया, ज्ञात हो कि शहीद पार्क में सुबह और शाम को जगदलपुर के नागरिकों के साथ आसपास के ग्रामीणों का बड़ी संख्या में स्वास्थ लाभ की दृष्टि से योग और पैदल चलने आते है, आमतौर पर शहरवासी परिवार के साथ समय व्यत्ति करने आते है।

इसी को देखते हुए शहीद पार्क ग्रुप के सदस्यों ने शहीद पार्क में खूबसूरत पौधो का रोपण का कार्य कर रही है, पार्क में पूर्व से मौजूद पौधों को भी पानी छिड़काव कर उनका संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य पार्क ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है,जिससे शहर वासियों को स्वच्छ व हरियाली से परिपूर्ण वातावरण शहीद पार्क मिल सके।

पौधा रोपण के दौरान मौजूद शहीद पार्क ग्रुप के सदस्य योगेश त्रिपाठी,अविनाश श्रीवास्तव,महेंद्र महापात्र और मस्तान जी ने बताया कि शहीद पार्क के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शहर के नागरिकों से श्रम दान के माध्यम से सहयोग लेते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है, निकट दिनों में पार्क में मौजूद पेड़ो में पंछियों के लिए घोंसला बनाकर दाना- पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे पार्क में और भी अधिक सुंदर पक्षियों की तादात में वृद्धि होगी, शहीद पार्क में मौजूद पेड़ो के साथ छोटे-छोटे सुन्दर पौधों का भी संवर्धन बेहद जरूरी है इस हेतु पार्क ग्रुप द्वारा लगातार प्रत्येक दिन पानी और खाद दिया जा रहा है जिससे उन पौधों में अब नए पतियों के साथ फूल आने लगे है।

इस पौधा रोपण में दिनेश साहू,संतोष महंती,शेखर यादव,शिवा राव,जितेन्द्र श्रीवास्तव,राकेश दास,मिनेश पांडे,नवीन गुप्ता,अनिल पटेल,धनंजय सिम्हा,कृष्णा देवांगन,तरुण चौधरी,लाला,अर्जुन मानिकपुरी,अनिल ठाकुर,रोमा राव, कृष्णा राव,सहित शहीद पार्क ग्रुप के अन्य सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।