चौथे चरण के चुनाव के लिए बस्तर के नेताओं का उड़ीसा में चुनाव प्रचार के लिए सूची जारी
09 मई 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कगेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार बस्तर के वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं को ओडिसा विधानसभा एवं लोकसमा आमचुनाव-2024 में चौथे चरण के चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए सूची जारी की गई है l
लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है. अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है.