ट्रैनर गुरप्रीत कौर ने स्टर्लिंग किड्स द प्री-स्कूल में शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया 

ट्रैनर गुरप्रीत कौर ने स्टर्लिंग किड्स द प्री-स्कूल में शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

31 मार्च 2025 जगदलपुर :- स्टर्लिंग किड्स द प्री-स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भाग लिया शहर की जानी मानी ट्रैनर गुरप्रीत कौर ने इस कार्यक्रम में आत्म- अर्थात सेल्फ जागरूकता अवेयरनेस, टीमवर्क 

पीटीएम पेरेंट्स- टीचर मीटिंग, कक्षा प्रबंधन, बच्चों के स्क्रीन समय को कैसे कम करना, उनका व्यवहार समझना टॉडलर्स का मस्तिष्क विकास, अपनी रोजमर्रा के जीवन में एक लचीला मानसिकता के लाभ,मन की शांति के लिए ध्यान सभी विषयों को गहराई से समझने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ

 इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी शिक्षिकाओं को नए शिक्षण तकनीकों और रणनीतियों से परिचित कराना था, ताकि वे अपने छोटे छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रंदान कर सकें।