नगरनार स्टील प्लांट बनकर तैयार, प्लांट का पहला क्वायल ट्रायल मे निकाला गया, बस अब उद्धघाटन के इंतजार में प्लांट

नगरनार स्टील प्लांट बनकर  तैयार, प्लांट का पहला क्वायल ट्रायल मे निकाला गया, बस अब उद्धघाटन के इंतजार में प्लांट
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

 02 जुलाई 2023 जगदलपुर :- बस्तर संभाग के पहले स्टील प्लांट में क्वायल बनाने का ट्रायल शुरू हो गया है अगले 4 महीनों के अंदर नगरनार स्टील प्लांट से स्टील का उत्पादन भी शुरू हो सकता है 3 मिलियन और 25000 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन यह स्टील प्लांट बस्तर का सपना रहा है और इसके उत्पादन शुरू होने से बस्तर में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत होने की संभावना है

बीते 20 सालों से बस्तर में इस उद्योग के निर्माण का काम प्रक्रियाधीन है और अब जल्द ही इसके उत्पादन से बस्तर में विकास की नई पहल शुरू होगी फिलहाल  बीते दिनों में हॉट स्ट्रिप मेल का हॉट ट्रायल किया गया वहीं स्टील प्लांट में एक से 16 मिलीमीटर मोटाई की क्वायल तैयार करने की क्षमता होगी और 900 से 1650 मिली मीटर तक की चौड़ाई की क्वायल यहां तैयार किए जाएंगे एचआर कॉइल की वैश्विक स्तर पर मांग ज्यादा है अभी फिलहाल सेल के माध्यम से नगरनार स्टील प्लांट मे तैयार क्वायल का मार्केटिंग होगा

इसका उपयोग ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुतायत में होता है जगदलपुर से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर निर्माणाधीन स्टील प्लांट के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की उम्मीद की जा रही है भारतीय जनता पार्टी के नेता इसके लिए प्रयासरत हैं।