बस्तर पहुंचे प्रसिद्ध गायक मुकेश मुख्तार शाह ने अपनी गायकी से बांधा समां, 12 घंटे में 130 गानों का बनाया है रिकॉर्ड...
7 सितम्बर 2023 जगदलपुर :- जगदलपुर में मुकेश फैंस क्लब के द्वारा बुधवार शाम मुकेश मय मुख्तार कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा गार्डन धरमपुरा मे किया गया, इस कार्यक्रम में खुद प्रसिद्ध गायक मुकेश मुख्तर शाह पहुंचे, पहली बार बस्तर पहुंचे मुकेश मुख्तार शाह ने दी लीजेंड मुकेश के गीत गाकर समा बांध दिया,l
दरअसल मुकेश मुख्तार शाह अपने गायकी से भारत देश के साथ-साथ विदेश में भी काफी प्रसिद्ध है और 12 घंटे लगातार 130 गाना गाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है, लिम्का बुक रिकॉर्ड से लेकर ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो मुकेश मुख्तार शाह ने बनाए हैं, बस्तर पहुंचे मुख्तार शाह का मुकेश फैन्स क्लब और संगीत से जुड़े बस्तर के लोगों ने भव्य रूप से उनका स्वागत किया l
और उनके कार्यक्रम मुकेश मय मुख्तार संगीत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे और सभी ने उनके गायकी के तारीफों के पुल बांध दी, मंच संचालन कर रही थी मुंबई से आई विधि जैन पहली बार बस्तर पहुँचे मुकेश मुख्तार ने कहा कि बस्तर किसी स्वर्ग से कम नहीं है, अगर उन्हें दोबारा मौका मिले तो वह जरूर बस्तर आएंगे, यहां के लोग और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य ने उनका मन मोह लिया है,l
टाइम्स ऑफ बस्तर के संवाददाता से चर्चा में मुख्तार शाह ने कहा कि बस्तर का नाम सून के ही थोड़ा डर तो लगता था पर जब मै बस्तर आके यहां के लोगों से मिला और यहां के रहने वाले लोगों को जाना और यहां की सुंदरता को देखा तो मेरे मन मे जो बस्तर की छवि बनी हुई थी वो पुरी तरह से मीट गई है मैं चाहूंगा कि बस्तर बार-बार आऊं ,और बहार जा कर हर कलाकार को बताऊंगा की आप लोगों को बस्तर एक बार जरूर जाना चाहिए...
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे मुकेश मुख्तर शाह बचपन से ही गायकी का शौक रखते हैं, और 20 साल की उम्र के बाद उन्होंने विदेश में भी कई लाइव प्रोग्राम करें, उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने 5 हजार से ज्यादा लाइव स्टेज प्रोग्राम करने का खिताब हासिल किया है...
मुकेश फैंस क्लब जगदलपुर के सदस्य अजय लुनिया विश्व मोहन मिश्रा राजेश महंत, समीर बल, महेंद्र महापात्र, बलराज शर्मा, गुप्तेश्वर नायक प्रशांत दास, समीर सेन, इंद्रा मिश्रा,हेमा गुरुद्वारा, गाजीया अंजुम कुमार दीपक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने साथ दिया उनका मुकेश फैंस क्लब जगदलपुर ने आभार व्यक्त किया है l