बस्तर में एलायंस एयर से अनुबंध की अवधि 3 साल बढ़ाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र.....
05 अक्छटूबर 2023 जगदलपुर :- छत्तीसगढ के बस्तर में उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू की गई विमान सेवा के तहत एलाइंस एयर कंपनी से कुछ दिनों में अनुबंध खत्म होने वाली है, ऐसे में बस्तर वासियो की चिंता बढ़ गई है और लगातार बस्तर वासी इस अनुबंध की अवधि को बढ़ाये जाने की मांग कर रहे हैं,
वहीं इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को पत्र लिखकर एलायंस एयर कंपनी से अनुबंध की अवधि 3 साल बढ़ाने की मांग की है,
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि बस्तर में उड़ान योजना की शुरुआत की गई थी , हवाई सेवा से बस्तरवासियो को लाभ भी मिल रहा है, वर्तमान में एलायंस एयर कंपनी यहां सेवा दे रही है और इसकी 72 सीटर विमान रायपुर- जगदलपुर - हैदराबाद के लिए रोजाना उड़ान भर रही है , मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कुछ दिनों बाद अलायंस एयर कंपनी से अनुबंध की अवधि खत्म हो जाएगी, ऐसे में अनुबंध की अवधि 3 साल बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से की है,
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बिलासपुर -इंदौर- बिलासपुर और बिलासपुर -भोपाल- बिलासपुर विमान सेवा पुनः आरंभ किए जाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया है ,मुख्यमंत्री ने लिखा है कि बस्तर में एयर कनेक्टिविटी के चलते पर्यटन गतिविधि और स्थानीय संस्कृति का प्रचार प्रचार तेजी से हो रहा है,उन्होंने इसकी सूचना देते हुए अनुबंध की अवधि बढ़ाने और वीजीएफ के भुगतान पर छूट प्रदान करने का भी अनुरोध अपने पत्र के माध्यम से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से किया है....