पीसीसी अध्यक्ष बन पहली बार बस्तर पहुँचे सांसद दीपक बैज भारी बारिश में हुआ गर्म जोशी से स्वागत..

पीसीसी अध्यक्ष बन पहली बार बस्तर पहुँचे सांसद दीपक बैज भारी बारिश में हुआ गर्म जोशी से स्वागत..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 जुलाई 2023  जगदलपुर :- बस्तर। पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे बस्तर के सांसद दीपक बैज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, मंगलवार सुबह से ही उनके स्वागत का दौर जारी रहा, बकायदा बस्तर जिले के आसना ग्राम में उन्हें पारंपरिक रूप से धान से तोला गया और शहर आगमन के साथ ही आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया गया l

साथ ही लड्डू और गुड़ से भी उन्हें तौला गया, भारी बारिश के बावजूद भी एनएसयूआई के युवाओं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में दीपक बैज के स्वागत को लेकर काफी जोश देखने को मिला,

पहली बार बार एसोसिएशन ने भी नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष का स्वागत किया शहर के कोतवाली चौक एसबीआई चौक और मुख्य चौक में बाकायदा स्थानीय लोगों ने भी दीपक बैज को पीसीसी के अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी, शहर के गोलबाजार चौक पर नगर निगम के सभी पार्षदों ने भी अध्यक्ष का स्वागत किया

दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है और इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, संगठन को मजबूत करना और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 90 विधानसभा सीटों में विजय हासिल करना उनका मुख्य उद्देश रहेगा, उन्होंने इस नए दायित्व के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है,

बस्तर में दीपक बैज के भव्य रूप से स्वागत के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, मलकीत सिंह गैदु, महापौर सफीरा साहू  कविता साहू , अनिता पोयाम, जतिन जायसवाल, जीशान कुरैशी,सुशील मौर्य, अनवर खान ,रोजविन दास, सेमियेल नाथ महेंद्र महापात्र, और बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस,एनएसयूआई के और कांग्रेस के कार्यकर्ता और युवक कांग्रेस के सदस्य भी शामिल रहे....