बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं 2 महिलाएं, एक ने दूसरी का बाल खींचा ट्रैफिक हुआ जाम, पुलिस ले गई थाने देखें विडियो

बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं 2 महिलाएं, एक ने दूसरी का बाल खींचा  ट्रैफिक हुआ जाम, पुलिस ले गई थाने देखें विडियो
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

07 जनवरी 2024 जगदलपुर बस्तर :- जगदलपुर की मुख्य सड़क पर रविवार को दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इनमें से एक महिला ने दूसरी के बाल खींचकर पटक-पटक कर मारा है। पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इनके बवाल की वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक भी जम रहा। अब दोनों महिलाओं को थाने लेजाया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जगदलपुर शहर के लाला जगदलपुरिया ग्रंथालय के सामने का है। रविवार की दोपहर दो महिलाओं के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों महिलाओं में एक दूसरे को जमकर पीटा। हालांकि, इनमें से एक महिला ने दूसरी के बाल खींचकर उसकी बेदम पिटाई कर डाली।

बीच सड़क पर लड़ने की वजह से कुछ देर तक ट्रैफिक बी जाम रहा। पास में मौजूद लोग दोनों के झगड़े देखते रहे, लेकिन महिलाएं थीं इसलिए किसी ने शांत नहीं करवाया। फिर पास से ही गुजर रहीं अन्य महिलाओं को रोका गया और उनसे इन दोनों को छुड़वाने कहा गया। साथ ही किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को थाना लेकर गई है। इन दोनों महिलाओं के झगड़े का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इन दोनों का नाम क्या है? कहां की रहने वाली हैं? दोनों के बीच झगड़ा आखिर क्यों हुआ? इन सारे सवालों के जवाब जानने पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि, पूरी जानकारी जुटा कर जल्द ही मामले की जानकारी देंगे।