डिप्टी CM विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर कहा- दर्द का हिसाब लेना होगा, ED की चार्जशीट पर पूर्व CM के नाम पर बोले- जो गुनहगार होगा उसका नाम होगा
06 जनवरी 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सलियों ने बहुत दर्द दिया है। उसका हिसाब लेना होगा। ED की चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम होने पर कहा जो गुनहगार होगा उसका नाम तो होगा ही। इसके अलावा शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के UP में तीसरा पाकिस्तान बना रहे है वाले बयान पर कहा कि, वे पूज्यपाद हैं। मैं उन्हें सिर्फ प्रणाम कर सकता हूं। उनके बयान पर कुछ नहीं बोल सकता। उप मुख्यमंत्री ने बस्तर में टूरिज्म को बढ़ावा न मिलने की वजह नक्सलवाद बताई है।
दरअसल, बस्तर से भाजपा ने आज अपने कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन की शुरुआत की है। इस सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। नक्सलियों से बातचीत करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, हमारे नौजवानों को बरगलाकर ले जाया जाता है। जो नक्सलवाद में संलिप्त हो गए हैं और वापस आना चाहते हैं, देश के सपूत के रूप में काम करना चाहते हैं तो आधी रात में भी हम बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन, IED ब्लास्ट का दर्द भी बहुत है। उसका हिसाब भी होगा।
ED पर बोले- करवाई उनकी है
डिप्टी CM से जब पूछा गया कि महादेव सट्टा मामले में ED ने अपनी चार्जशीट पेश की है, इसमें पूर्व CM भूपेश बघेल का भी नाम है। क्या उनकी गिरफ्तारी होगी? इसका जवाब देते हुए डिप्टी CM ने कहा कि, ये कार्रवाई ED की है। इसके बारे में मैं कुछ कहूं ये विषय नहीं है। बात ही किसके चार्जशीट में किसका नाम है, तो जो गुनहगार होगा उसका नाम होगा।
नक्सलियों की वजह से नहीं बढ़ता पर्यटन
कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से ओम माथुर ने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावना हैं। मैं डिप्टी सीएम से कहता हूं कि बस्तर में वे इस पर कम करें। जिसके बाद डिप्टी CM विजय शर्मा ने भी इस विषय में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पर्यटन न बढ़ाने की सबसे बड़ी वजह नक्सलवाद है। इसलिए सरकारें काम नहीं कर पा रही हैं। हमारी कोशिश रहेगी की इस पर काम हो।