कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले CM विष्णुदेव साय- मोदी जी की गारंटी होगी पूरी, महिलाओं को सालाना 12 हजार मिलेगा, गरीबों को पक्का आवास देंगे

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले CM विष्णुदेव साय- मोदी जी की गारंटी होगी पूरी, महिलाओं को सालाना 12 हजार मिलेगा, गरीबों को पक्का आवास देंगे
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

06 जनवरी 2024 जगदलपुर :- बस्तर में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करने हम आए हैं। नक्सल क्षेत्र में सिर पर कफन बांध कर भाजपा के लिए काम करते हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी सीएम बनाया है। आपने बस्तर में 12 में से 8 सीटों को जिताया है।

सरकार बने 24 से 25 दिन हुए हैं। मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस ने 5 साल में एक भी मकान नहीं बनने दिया। हम मकान बनवा रहे हैं। सरकार के शपथ लेते ही 18 लाख आवास की स्वीकृति ले ली। 15 साल की हमारी सरकार में 2 साल का बोनस नहीं दिया था, लेकिन सरकार बनते ही हमने दिया। 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में करोड़ों की राशि डाली गई।

CBI को सौंपा गया PSC घोटाले की जांच

PSC घोटाले को लेकर सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद जांच की बात कही थी। अब हमने इसकी जांच CBI को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देने का वादा है, इसे भी पूरा करेंगे। तेंदूपत्ता का बोनस देंगे। भूमिहीन किसान मजदूरों को सरकार साल में 10 हजार रुपए देने का काम करेगी। मोदी की गारंटी में जो वादा था सभी को पूरा किया जाएगा।

माथुर बोले- इंडिया हो या फिंडिया किसी की नहीं चलेगी

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि मुझे लगता है कि लोकसभा की 11 सीटों में यदि बस्तर के कार्यकर्ताओं को भेजना है तो मैं भेजूंगा। इंडिया हो या फिंडिया हो, या कोई घमंडिया हो, किसी की नहीं चलेगी। पहले की सरकार सोचती थी, यदि हम रशिया जाएंगे तो चाइना क्या सोचेगा, चाइना जाएंगे तो जापान क्या सोचेगा, लेकिन मोदी जी सब जगह गए।

माथुर बोले- न बैठता हूं न बैठने दूंगा

माथुर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि यदि यूक्रेन रूस युद्ध को कोई शांत करवा सकता है तो वो सिर्फ मोदी है। रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, विरोधी कहते थे, तारीख बताओ हमने कह दिया 22 तारीख। मोदी जी कहते हैं न खाता हूं न खाने दूंगा, मैं कहता हू न बैठता हूं न बैठने दूंगा।