राम अवतार गोबर बेचकर कार खरीदने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रोज उनका पूरा गोबर खरीदा जाए तो वे जल्दी ही अपना सपना पूरा कर लेंगे। अभी तक उन्होंने 48 हजार रुपए का गोबर बेचा है। गोधन न्याय योजना के हितग्राही राम अवतार यादव ने बताया
कि उनकी 27 गाय और 6 भैंस है। 500 किलो गोबर रोज निकलता है। पर गौठान वाले पूरा गोबर नहीं खरीदते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरा गोबर खरीदने संबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरा गोबर खरीदने कहा।
बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा दुर्गा साहू ने बताया कि बेरोज़गारी भत्ता के लिए मेरा पंजीयन हो गया है, मुझे अब बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा, दुर्गा को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी। वार्ड क्रमांक 62, सेक्टर 6 के निवासी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य अजय ने बताया
कि मितान क्लब से जुड़कर वे लगातार काम कर रहे हैं, अजय ने मुख्यमंत्री से कहा कि युवाओं के हित में ये योजना आपकी दूरदर्शिता का परिणाम है। भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिलकर आवेदन भी लिए।