कृष्णा विकास स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने फिल्मी सॉन्ग पर लगाए ठुमके, परफॉर्मेंस ऐसी की देर रात तक कुर्सियों पर बैठे रहे दर्शक, तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा परिसर
13 जनवरी 2024 जगदलपुर :- जगदलपुर के आड़ावाल में स्थित कृष्णा विकास स्कूल में शुक्रवार की शाम वार्षिकोत्सव मनाया गया। नर्सरी से लेकर 12वीं तक बच्चों ने हिंदी, फिल्म गीत हल्बी, पंजाबी, उड़िया, संबलपुरी, गानों में अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। साथ ही अलग-अलग सब्जेक्ट पर नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने देर रात तक हिंदी-इंग्लिश फिल्मी गानों की अपनी प्रस्तुति से देर रात तक समां बांधे रखा।
दरअसल, कृष्णा विकास स्कूल के इस आयोजन में जगदलपुर के CSP विकास कुमार चीफ गेस्ट थे। इसके अलावा पद्मश्री धर्मपाल सैनी बस्तर की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ और मदनलाल पारख ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। दर्शकों को बच्चों की परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई। यही वजह रही की देर रात तक दर्शक अपनी कुर्सियों पर बैठे रहे।
अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। अतिथियों ने कहा कि बच्चों ने अपने शानदार आयोजन से सब का मन मोह लिया। हिंदी-इंग्लिश फिल्मी मिक्सप गानों ने कुर्सियों से हिलने नहीं दिया।
CSP विकास कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी में भी फ़ोकस करें। उन्होंने कहा कि, जब मैं स्टूडेंट था तब स्कूल की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देता था। उस दौर में ट्यूशन नहीं थे। आप भी स्कूल में जो टीचर्स आपको पढ़ाते हैं उसे अच्छे से पढ़ें। घर जाकर रिवीजन करें। पढ़ाई में फोकस करें और अपने जीवन का लक्ष्य तय करें।
फाउंडर बोले- हर किसी को मिले शिक्षा, यही उद्देश्य
कृष्णा विकास स्कूल सालभर पहले ही बस्तर में खुली है। कृष्णा विकास के फाउंडर दासरी मुरली कृष्णा ने कहा कि, मेरा लक्ष्य है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। हर कोई शिक्षा प्राप्त करे यही हमारा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ में 2 और स्कूलें खोली गईं हैं। उन्होंने कहा कि, पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्पोर्ट्स समेत अन्य एक्टिविटी में भी बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।