सवा लाख दीपक से जगमगाएगा दलपत सागर ,21 जनवरी की शाम होगा भव्य आयोजन, केसरिया और पीले रंग का ड्रेस कॉर्ड भी तय, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन
16 जनवरी 2024 जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित दलपत सागर 21 जनवरी की शाम करीब 2 लाख 21 हजार से ज्यादा दीयों से जगमगाएगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए केसरिया और पीले रंग का ड्रेस कोड भी तय किया गया है। साथ ही कोई भी तेल, दीपक और बाती यदि दान करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं।
जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बताया कि, 21 जनवरी को दलपत सागर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हालांकि, इससे पहले शहर के व्यापारी, समाजसेवी, प्रशासनिक अफसर, पत्रकारों समेत अन्य वर्ग के लोगों से बातचीत भी की गई है। दीपक, तेल और बाती की व्यवस्था के लिए कलेक्शन सेंटर, पार्किंग व्यवस्था, ड्रेस कोड, दलपत सागर परिसर में कार्यक्रम के बाद सफाई करने सहित अन्य विषयों पर सभी ने अपनी बात रखी।
कलेक्टर ने कहा कि, सभी वर्गों से बातचीत के बाद 2 लाख 21 हजार से ज्यादा दीपक जलाने पर सभी ने अपनी सहमति दी है। अब दीया, तेल और बाती के कलेक्शन करने के लिए शहर के सभी SLRM सेंटर्स को चिन्हित किया गया है। जहां पर शहर के लोग अपनी स्वेच्छा से दीप, तेल, बाती दे सकते हैं। साथ ही ड्रेस कोड के लिए पीला और केसरिया रंग का ड्रेस चुना गया है।
श्री राम का बस्तर से रह है खास नाता
दरअसल, प्रभु श्री राम का बस्तर से एक खास नाता रहा है। अपने वनवास काल के दौरान उन्होंने ज्यादातर समय बस्तर जिसे पहले दंडकारण्य कहा जाता था यहां के जंगलों में ही बिताया था। प्रभु श्री राम की बस्तर से कई कहानियां जुड़ी हुई हैं। अब 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्तर में भी जश्न का माहौल है।