भाजपा नेताओं ने NMDC के सह प्रबंध निदेशक से की मुलाकात बोले- स्थानीय युवाओं को रोजगार दें, लाल पानी की समस्या से निजाद दिलाएं, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोले 

भाजपा नेताओं ने NMDC के सह प्रबंध निदेशक से की मुलाकात बोले- स्थानीय युवाओं को रोजगार दें, लाल पानी की समस्या से निजाद दिलाएं, सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोले 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

16 जनवरी 2024 दंतेवाडा :- दंतेवाड़ा की भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष उर्मिला तामो समेत इलाके के लोगों ने NMDC सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात की। इन्होंने स्थानीय युवाओं को NMDC में रोजगार देने, लाल पानी की समस्या से निजाद दिलाने और दंतेवाड़ा जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने समेत कुल 7 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। जिस पर अमिताभ मुखर्जी ने इन मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।

भाजपा की जिला मंत्री उर्मिला तामो ने बताया कि, NMDC प्रबंधन स्थानीय लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करता है। यही वजह है कि आए दिन NMDC के खिलाफ स्थानीय लोग धरना देते हैं। सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि, NMDC को बैलाडीला लौह उत्खनन से बहुत ही अधिक मुनाफा होता है। लेकिन जब स्थानीय लोगों को इसका फायदा नहीं होता है। स्थानीय जब अपनी तरफ देखते हैं तो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। 

ये है प्रमुख मांगें

खलासी के पद पर स्थानीय लोगों को भर्ती किया जाए।

नेरली से बड़े कमेली होते हुए भांसी मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया जाए। 

लाल पानी से निजाद दिलाई जाए और लाल पानी प्रभावितों को रोजगार दिया जाए। 

NMDC के गोद गांव में जो भी व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझता है उसका इलाज करवाया जाए। 

लाल पानी और स्लरी पाइपलाइन से प्रभावित हुए गांव को विकास कार्यों के लिए सालाना 2 करोड़ रुपए दिया जाए। 

आस्था की तर्ज पर गोद गांवों में स्कूल खोला जाए।

दंतेवाड़ा में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाए।