छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा वीकली ऑफ:मैदानी और नक्सल इलाके में तैनात जवानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था; जारी हुआ सर्कुलर

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा वीकली ऑफ:मैदानी और नक्सल इलाके में तैनात जवानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था; जारी हुआ सर्कुलर
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

19 जनवरी 2024 रायपुर :- छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी हो गया है। पुलिस मुख्यालय से यह सर्कुलर जारी किया गया है। इसके मुताबिक मैदानी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का ऑफ मिलेगा। वहीं नक्सली इलाकों में तैनात पुलिस जवानों को 3 माह में एक बार 8 दिन का अवकाश मिलेगा।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि थाने में पोस्टेड पुलिस कर्मियों में सबसे पहले कांस्टेबल से टीआई स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पूरी प्रक्रिया और शर्तों का भी सर्कुलर में जिक्र है।

नक्सल इलाकों में एक साथ 8 दिन छुट्टी

यदि कोई थाने में पोस्टेड कर्मी रात में ड्यूटी करता है तो उसे ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे की छुट्टी हफ्ते में एक बार दी जाएगी। यानी कोई पुलिसकर्मी यदि रात में ड्यूटी करने के बाद घर जाता है, तो उसे उस दिन और अगले दिन के सुबह ड्यूटी टाइमिंग तक अवकाश मिलेगा।

इसके अलावा नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। उन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलेगा, इसकी जगह पर 3 महीने में एक बार 8 दिन का अवकाश दिया जायेगा।