अयोध्या मे श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके मानने के लिऐ बस्तर पुलिस ने सभी समुदाय के लोगों के साथ ली बैठक

अयोध्या मे श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके मानने के लिऐ बस्तर पुलिस ने सभी समुदाय के लोगों के साथ ली बैठक
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

21 जनवरी 2024 जगदलपुर :- 21 जनवरी को दीपोत्सव व 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर बने नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहरवासियो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों- षोभायात्रा, कलश यात्रा, दीपोत्सव, रैली इत्यादि कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है।

जिस परिपेक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमो के दौरान शहर में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक,  शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी बोधघाट  कविता धुर्वे की उपस्थिति में शहर के विभिन्न समुदायो तथा अनुसांगिक दल/समुहों के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिकगणों/ शांति समिति के सदस्यों का थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर, में आज शाम बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर के विभिन्न जगहो में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा किसी भी प्रकार के विकट स्थिति उत्पन्न होने पर सद्भावना पूर्वक व शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने के विषय पर चर्चा की गई साथ ही साथ बैठक में उपस्थित गणमान्य जनो को कार्यक्रमो में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील एवं आग्रह की गई है।