रायपुर रेलवे स्टेशन पर गलती से चली गोली RPF जवान की मौत, एक यात्री घायल

रायपुर रेलवे स्टेशन पर गलती से चली गोली RPF जवान की मौत, एक यात्री घायल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

10 फरवरी 2024 रायपुर :- शनिवार सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान को गलती से उसकी सर्विस राइफल से गोली लग गई l

जवान की पहचान दिनेश चंद्र 34 के रूप में हुई है, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल मे दम तोड़ दिया।

रायपुर रेलवे पुलिस ने बताया:

रायपुर रेलवे पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 10 फरवरी को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में गोलीबारी हुई, ये गोली सुबह 6 बजे चली है। रेलवे पुलिस ने बताया कि, रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर सुबह करीबन 6 बजे कोच नंबर S/02 से उतरते समय आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक से एक्सीडेंटल फायर हुआ। इस हादसे में दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी।

रेलवे पुलिस ने आगे बताया कि, ऊपर बर्थ में नवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश और साइड में उसके पिता सोए हुए थे। गोली चलने की आवाज से दोनों उठे और देखा कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है, जिसके बाद जवान और मोहम्मद दानिश को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान दिनेश चंद्र की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मृत्यु हो गई, वहीं दानिश की हालत स्थिर है।

एसईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि शनिवार सुबह 5:45 बजे, सारनाथ एक्सप्रेस, जो छपरा से दुर्ग की ओर जा रही थी, उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन तक चार कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर सहित आरपीएफ टीम द्वारा एस्कॉर्ट की जा रही थी। 

"रायपुर में ट्रेन से उतरते समय आरपीएफ कांस्टेबल की बंदूक से संभवतः गलती से गोली चल गई, जिससे एक गोली उसे लगी और दूसरी गोली ऊपरी बर्थ पर सो रहे यात्री के पेट में लगीआरपीएफ कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया, जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। सीपीआरओ ने कहा, घटना के कारणों की जांच चल रही है।

 

 

.