शहर की बदलती तासीर,फिर एक नये आईपीएस की तैनाती

शहर की बदलती तासीर,फिर एक नये आईपीएस की तैनाती
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

18 फरवरी  2024 जगदलपुर बस्तर :- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के नए सीएसपी के तौर पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रविंद्र कुमार मीना ने कमान संभाल ली है, आईपीएस अधिकारी विकास कुमार के कबीरधाम में तबादले के बाद शनिवार को नये प्रशिक्षु आईपीएस रविंद्र कुमार मीना ने सीएसपी का पदभार ग्रहण किया l

दरअसल विकास कुमार जगदलपुर में सीएसपी के पद पर पिछले डेढ़ सालों से अपनी सेवा दे रहे थे, उनके प्रमोशन के बाद उन्हें कबीरधाम जिले का एडिशनल एसपी बनाया गया है, वे सोमवार को कबीरधाम एडिशनल एसपी का पद ग्रहण करेंगे.. शनिवार को पुलिस विभाग ने सीएसपी विकास कुमार को विदाई पार्टी भी दी...

बस्तर के तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल की तरह ही प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी विकास कुमार का कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा, करीब डेढ़ साल की पोस्टिंग में सीएसपी विकास कुमार को उनके कार्यों के लिए जाना जाता है l

बस्तरवासियों का ऐसा मानना है कि आईपीएस अधिकारी विकास कुमार के जगदलपुर सीएसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद शहर में बढ़ते अपराधों में काफी कमी आई, कई आदतन अपराधियों की धर पकड़ के साथ कई सौ क्विंटल गांजा की तस्करी पकड़ने में भी सीएसपी विकास कुमार को सफलता हासिल हुई,

इसके अलावा नशीली दवाइयो के कारोबार पर भी आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने बड़ी कार्यवाही की और नशे के सौदागरों का धर पकड़ भी किया, शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के साथ ढाबों में शराबखोरी भी बंद कराया, और कार्रवाई भी की, इस वजह से उनके कार्यकाल को बस्तरवासी हमेशा याद रखेंगे ,हालांकि बस्तरवासी नए सीएसपी से भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि बस्तर में शांति का माहौल बने रहने के साथ जल्द ही बस्तर नशा मुक्त हो और नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी हो सके....