CG - कांग्रेस के विधायक निलंबित...जानिए क्या है पूरा मामला

CG - कांग्रेस के विधायक निलंबित...जानिए क्या है पूरा मामला
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

22 फरवरी 2024 रायपुर :-  कवर्धा हत्‍याकांड की गुंज आज विधानसभा में सुनाई दी। इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कांग्रेस के सदस्‍यों ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठाते हुए इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में उतर गए। इसके बाद हंगामा करने वाले सभी विधायकों को निलंबित कर दिया गया।बता दें कि, कांग्रेस विधायकों ने साधराम यादव की हत्या का मामला उठाया और इसकी सीबीआई जांच की मांग की। साधराम यादव की हत्या की सीबीआई जांच की मांग पर सदन में हंगामा हो गया, कांग्रेस विधायक गर्भगृह में उतर गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर सभी कांग्रेसी विधायकों को निलंबित कर दिया गया।

इस मामले को सदन में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है। ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला। इसके बाद विधायक रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया ने उचित कार्रवाई की मांग की।  कांग्रेस विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई।