ब्रेकिंग : बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप पहुँचे भगवान के दरबार मे...पूजा अर्चना कर जीत की दुआ मांगी
4 मार्च 2024 जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार की शाम लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिम्मेदारी मिलते ही लगातार महेश कश्यप धुआंदार जनसम्पर्क में जुटते नजर आ रहे है, शनिवार को उन्होंने जगदलपुर स्थित माँ दन्तेश्वरी मन्दिर पहुँचकर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया है,वही रात को भाजपा कार्यालय पहुँचकर भाजपा नेताओं से मुलाकात कर इस जिम्मेदारी हेतु सभी का आभार व्यक्त किया है। रविवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ दंतेवाड़ा स्थित माँ दन्तेश्वरी मन्दिर पहुँचकर माँ दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना भी की है।
ततपश्चात वे दंतेवाड़ा से कोंडागांव के लिये रवाना हुए, कोंडागांव जिले के कावडा क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय राम कथा में शामिल हुए। सोमवार को रामपाल स्थित बाबा लिंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत प्रत्याशी महेश कश्यप के द्वारा की गई है।
जगदलपुर स्थित माँ दन्तेश्वरी मन्दिर पहुँचकर माँ दन्तेश्वरी का आशीर्वाद भी लिया है। आज पूरे दिन बस्तर जिले के भाजपा नेताओं से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया जायेगा।
इस दौरान उनके साथ हरि साहू, गणेश काले,भरत नंदनवार,मुन्ना बजरंगी,कमलेश विश्वकर्मा, आनंद झा,पप्पू चालकी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
इस बड़ी जिम्मेदारी हेतु शीर्ष नेतृत्व व भाजपा नेताओं का आभारी रहूँगा : महेश कश्यप
लोकसभा प्रत्याशी की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रत्याशी महेश कश्यप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संगठन द्वारा मिले इस बड़ी जिम्मेदारी हेतु मै शीर्ष संगठन सहित सभी नेताओं व देवतुल्य कार्यकताओ व मित्र बन्धुओ का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।