34 साल बाद हुआ चुनाव बस्तर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने सुरेश रावल

34 साल बाद हुआ चुनाव बस्तर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने सुरेश रावल
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

23 मई 2022 जगदलपुर :- रविवार को हुए बस्तर प्रेस क्लब के बहुप्रतिष्ठीत और बहुप्रतीक्षित चुनाव में सुरेश रावल अध्यक्ष चुने गए। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यनारायण पाठक को चार वोटो से हराया। वहीं दो उपाध्यक्ष पदों पर श्रीनिवास नायडू और नवीन गुप्ता ने विजय हासिल की जबकि सचिव पद पर धर्मेंद्र महापात्र ने कब्जा जमाया ,सह सचिव के दो पदों पर रितेश पांडे और अशोक नायडू ने जीत हासिल और कोषाध्यक्ष के पद पर संतोष वर्मा ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी से जीत हासिल करने में कामयाब रहे l

बस्तर प्रेस क्लब का चुनाव 1986 के बाद से नहीं हुआ था जिसकी वजह प्रेस क्लब विवादों में भी रहा ,वरिष्ठ और युवा पत्रकारों के प्रयास से आखिरकार 22 मई 2022 को ,बस्तर प्रेस क्लब का चुनाव पुनः लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ ।

34 वर्ष बाद हुए इस चुनाव में पत्रकारों ने उत्साह के साथ भाग लिया और चुनाव को निर्विघ्न संपन्न करवाया । सुबह से ही प्रेस क्लब भवन में गहमागहमी रही जो कि चुनाव परिणाम के घोषित होने तक बनी रही ।

SDM दिनेश नाग के कुशल दिशा निर्देशन में निर्विघ्न संपन्न हुए चुनाव

कई वर्षों से चुनाव न होने के कारण ,पत्रकारों के एक वर्ग ने इसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की जिसके बाद जिलाधीश ने इस मामले को सुलझाने और चुनाव करवाने की जिम्मेदारी युवा SDM दिनेश नाग को सौंपी ।

SDM ने सबसे पहले पत्रकारों की आपत्तियों का निराकरण करते हुए ,मतदाता सूची का प्रकाशन किया और चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी । हालांकि इस पर भी कुछ लोगों को आपत्ति थी जिसे SDM दिनेश नाग ने दूर कर दी ।

 कई वर्षों से निष्क्रिय और विवादों में रहे प्रेस क्लब की जिम्मेदारी अब नव नियुक्त पदाधिकारियों पर है कि वो अपने अनुभव और कुशलता से इस प्रेस क्लब को पुनः उसी स्थान पर स्थापित करें जिस जगह यहां के वरिष्ठ और महानतम पत्रकार इसे छोड़ गए थे ।