बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट रहेगी बरकरार….

बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट रहेगी बरकरार गरियाबंद :  अपने शारीरिक और मानसिक दिव्यांगता को नजरअंदाज करके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट आगे भी बरकरार रहेगी। धर्मेंद्र की घुटनों के बल चलने की परेशानी अब दूर हो गई है। बालक को कहीं भी लाने- ले जाने के लिए उन्हें व्हीलचेयर प्रदान कर […]

बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट रहेगी बरकरार….
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट रहेगी बरकरार

गरियाबंद :  अपने शारीरिक और मानसिक दिव्यांगता को नजरअंदाज करके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले बालक धर्मेंद्र की खिलखिलाहट आगे भी बरकरार रहेगी। धर्मेंद्र की घुटनों के बल चलने की परेशानी अब दूर हो गई है। बालक को कहीं भी लाने- ले जाने के लिए उन्हें व्हीलचेयर प्रदान कर दिया गया है।

व्हीलचेयर मिलने से बालक के माता-पिता और परिजनों की भी चिंता दूर हो गई है कि, अब उनके बच्चे को जमीन में घुटने के बल चलने पर होने वाले दर्द से मुक्ति मिल गई है।

दरअसल विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम बोरिद निवासी अश्वनी और श्रीमती लता बाई ध्रुव के 12 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है। वह अपने पैरों पर खड़ा हो पाने में असमर्थ है।

इस कारण बालक धर्मेंद्र अपने घुटनों के बल ही चलता है। जिससे उनके पैरों में दर्द तो होता है, फिर भी वह दर्द को नजरअंदाज कर हमेशा मुस्कुराते रहता है। लेकिन उनके पास व्हीलचेयर नहीं होने के कारण उनके पीड़ा को महसूस कर परिजन चिंतित और दुखी रहते थे।साथ ही धर्मेंद्र को कही भी लाने ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।