संवेदनशील क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों को पार कर घर-घर पहुंच रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण दल…..

संवेदनशील क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों को पार कर घर-घर पहुंच रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण दल कोण्डागांव : राज्य शासन के द्वारा नवीन योजनाओं के निर्माण एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कराये जा रहे छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य कोण्डागांव जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में तीव्र गति से कराया जा रहा […]

संवेदनशील क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों को पार कर घर-घर पहुंच रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण दल…..
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

संवेदनशील क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों को पार कर घर-घर पहुंच रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण दल

कोण्डागांव : राज्य शासन के द्वारा नवीन योजनाओं के निर्माण एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कराये जा रहे छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य कोण्डागांव जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में तीव्र गति से कराया जा रहा है। जिसके लिए प्रगणकों द्वारा अथक प्रयास कर सर्वे कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।

जहां जिले के अतिसंवेदनशील एवं सीमावर्ती क्षेत्र में बसे तुमड़ीवाल ग्राम में भी सर्वेक्षण दल द्वारा घर-घर पहुंच कर सर्वे कार्य को पूर्ण किया है। जिसके लिए इस पहुंच विहीन ग्राम में सभी 05 पारों तक पहुंचने के लिए दल को जटिल भौगोलिक परिस्थितियों, नदी-नालों, पहाड़ों एवं कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ा जहां कई स्थानों पर कच्चे पुलियों के सहारे वे ग्राम में पहुंचे। जिससे उन्होने ग्राम के 167 पंजीबद्ध राशनकार्ड धारी एवं नवीन दस परिवारों का सर्वे पूर्ण किया। तुमड़ीवाल हेतु दो प्रगणक दलों को नियुक्त किया गया था।

जिसमें सुदन राम बघेल, सिंगरी मण्डावी, बालसिंह नुरेटी, बसंती कश्यप शामिल थे। दल के सदस्य सुदनराम बघेल ने बताया कि प्रगणक दल के चारों सदस्यों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मिलकर इस पहुंचविहीन ग्राम में सर्वे का कार्य पूर्ण किया है। इसके लिए सभी पारों में ऐसे क्षेत्र जहां आवागमन कठिन है दल के सभी सदस्य मिलकर सर्वे हेतु

जाया करते थे एवं कोई भी समस्या होने पर सुपरवाईजर एवं कंट्रोल रूम से लगातार सहायता सहायता प्राप्त हुई जिससे वे तीव्र गति से सर्वेक्षण कर पाये। ज्ञात हो कि इसी तरह जिले के अतिसंवेदनशील ग्रामों बेचा, हड़ेली, कोरमेल, पुंगारपाल, टेकापाल, उरंदाबेड़ा, बोकराबेड़ा, फुण्डेर, उमरादाह, तोड़ासी, कुएं इत्यादि में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।